भारत-अमेरिका में द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत जारी: जितिन प्रसाद

0
ey5trgfdx

न्यूयॉर्क, 26 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत और संवाद जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका पहल चरण पर इस साल अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा।

प्रसाद ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के एक संवाद सत्र में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रसाद ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच लगातार संवाद और संचार होता रहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पिछली बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार समझौते की औपचारिकताएं और तौर-तरीके तय कर लिए गए हैं और सितंबर तक, आप हमारे कार्यक्रम और नीतियों का पहला हिस्सा देखेंगे।”

कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

प्रसाद ने शोक संतप्त परिवारों और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपना संबोधन शुरू किया।

इस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों, बैंकिंग, वित्त और कॉरपोरेट क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति में अपने संबोधन में प्रसाद ने प्रवासी समुदाय से आग्रह किया कि वे इस बारे में सुझाव दें कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते में किन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए, ताकि उन पर ध्यान दिया जा सके।

उन्होंने कहा, “समुदाय को भी अमेरिकी सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए, ताकि जब दोनों सरकारें बात करें, तो आपके सुझावों को प्राथमिकता दी जाए। हम उन विचारों और सुझावों के लिए खुले हैं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चीजें बहुत सकारात्मक दिख रही हैं। आप बहुत सकारात्मक परिणाम सुनेंगे।”

प्रसाद ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत विभिन्न स्तरों पर हो रही है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से हुई है। वर्तमान में वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव वाशिंगटन में हैं और द्विपक्षीय व्यापार समझौते और इसके तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं।

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श बुधवार को वाशिंगटन में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य मुद्दों को सुलझाना और वार्ता को गति देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *