जैकी चैन को लोकार्नो फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा

0
Untitled-1

लॉस एंजिलिस, मशहूर एक्शन हीरो जैकी चैन को लोकार्नो फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण में उनके लंबे और शानदार कॅरियर के लिए ‘कॅरियर अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को यह घोषणा की।

जैकी चैन 1990 के दशक में एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्शन अभिनेता थे। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, जिनमें ‘द फीयरलेस हाइना’ (1979), ‘हू एैम आई?’ (1998) और ‘पुलिस स्टोरी’ (1985) शामिल हैं।

महोत्सव के कलात्मक निदेशक जियोना ए नाजारो ने कहा कि जैकी चैन का असर इतना गहरा है कि उन्होंने खासकर हॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को देखने और बनाने का तरीका ही बदल दिया।

यह फिल्म महोत्सव छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *