11 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुई मराठी और हिंदी फिल्म टेलीविजन अभिनेत्री ईशा केसकर की पहचान वह मराठी टीवी शो ‘जय मल्हार’ (2014–2017) ‘माझ्या नवार्याची बायको’ (2018–2020) और ‘लक्ष्मीच्या पाउलानी’ (2023) में उनके व्दारा निभाए गए किरदारों के लिए होती है।
ईशा केसकर ने पुणे के सिंहगढ़ स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज से साइक्लॉजी में बेचलर डिग्री हासिल की हैं।
ईशा केसकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 की मराठी फिल्म ‘वी आर ऑन हू जाऊ द्या’ से की थी। उसके बाद उन्होंने ज़ी मराठी के लोकप्रिय पौराणिक टीवी शो ‘जय मल्हार’ (2014–2017) में बानू का किरदार निभाया।
ईशा ने ‘नितल’ (2013) ‘ए शोर्ट सीन एबाउट वेटिंग’ (2016) ‘पति, पत्नी और लॉकेट’ (2021) जैसी शोर्ट फिल्मों के अलावा ‘याला जीवन ऐसे नाव’ (2016) ‘गर्लफ्रेंड’ (2019) ‘शेर शिवराज’ (2022) ‘सरला एक कोटि’ (2023) ‘शिवरायंच छाव’ (2024) जैसी मराठी फिल्में भी कीं।
मराठी फिल्म ‘सरला एक कोटि’ (2023) उन्होंने अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई जिसमें ओंकार भोजने और छाया कदम के साथ ईशा के अभिनय को दर्शकों व्दारा खासा पसंद किया गया।
छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में चिन्मय मंडलेकर अभिनीत ईशा की फिल्म ‘शिवरायंच छाव’ (2024) ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन ईशा को जैसी कामयाबी प्रसिद्ध मराठी पारिवारिक ड्रामा टीवी शो ‘माझ्या नवारयाची बायको’ (2018–2020) में शनाया सबनीस के किरदार में मिली वैसी आज तक किसी फिल्म या टीवी शो में नहीं मिली। बेहद दिलचस्प कथानक के साथ उनका यह शो लगभग तीन साल तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा।
‘माझ्या नवारयाची बायको’ (2018–2020) में शनाया सबनीस के किरदार से ईशा को घर घर में पहचान मिली। इस शो में उनकी एंट्री उस वक्त हुई जब मूल किरदार निभा रही एक्ट्रेस रसिका सुनील ने अपनी आगे की पढाई के लिए इस शो से ब्रेक लिया।
इस शो के साथ ईशा मराठी टेलीविजन दर्शकों के बीच जबर्दस्त लोकप्रिय हो गईं । आज वह मराठी टीवी सीरियल के दर्शकों की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं।
इन दिनों ईशा 2023 से ‘स्टार प्रवाह’ पर शुरू हुए टीवी शो ‘लक्ष्मीच्या पाउलानी’ में नजर आ रही है। इस शो का प्रसारण वर्तमान में भी जारी है।
ईशा ने वेब सीरीज ‘हॉर्न ओके प्लीज’ (2018) के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने गायत्री का जो किरदार निभाया, उसे ऑडियंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।