आईएनएस सोलर 2025-27 के लिए लखनऊ सुपर जाटंट्स की आधिकारिक साझेदार बनी

0
INS_Sarvekshak's_flexible_solar_panels_in_use_at_sea

जयपुर, पांच अप्रैल (भाषा) सौर पैनल विनिर्माता आईएनए सोलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के साथ आधिकारिक सहयोगी के तौर पर साझेदारी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आईपीएल की 2025-27 अवधि के लिए एलएसजी के साथ यह साझेदारी पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और देश के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों का समर्थन करने की दिशा में एक अहम कदम है।

गुप्ता ने कहा, “लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ हमारा जुड़ाव 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। क्रिकेट की देश भर में व्यापक पहुंच और प्रभाव है, जो इसे जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों में बदलाव को प्रोत्साहित करने के लिए एक आदर्श मंच बनाता है।”

कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास जैन ने भी लाखों लोगों को अक्षय ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए साझेदारी के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *