ऑगस्टा, साहित थिगाला (72) और आरोन राय (74) सहित भारतीय मूल के तीनों गोल्फर 89वें ऑगस्टा मास्टर्स के दूसरे दिन कट में जगह बनाने में सफल रहे।
थिगाला और राय संयुक्त रूप से 27वें जबकि अक्षय भाटिया (76) संयुक्त 40वें स्थान के साथ आखिरी दो दौर के मुकाबले में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे।
राय की यह ऑगस्टा में पहली उपस्थिति है जबकि भाटिया की दूसरी और थिगाला की तीसरी। खास बात ये है कि भारतीय मूल के तीनों खिलाड़ी अपनी प्रत्येक मौजूदगी में कट में जगह बनाने में सफल रहे है।
शुरुआती दौर के बाद शीर्ष सात में रहने वाले भाटिया ने दो बोगी के साथ 76 का कार्ड खेला। वह मुश्किल से कट में जगह बना सके।
राय में शुरुआती दौर में संयुक्त सातवें स्थान पर थे उन्होंने डबल बोगी और एक बोगी के साथ एक बर्डी लगा कर 74 के कार्ड के साथ पार स्कोर बनाया है।
दो बार के मास्टर्स उपविजेता जस्टिन रोज़ ने शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखी। उनकी बढ़त हालांकि तीन शॉट से घट कर एक शॉट की हो गयी। उनके बाद दो बार के यूएस ओपन विजेता, ब्रायसन डेचैम्ब्यू (68) दूसरे स्थान पर है।
थिगाला शीर्ष-10 के करीब हो सकते थे, लेकिन वह आखिरी तीन होल में एक बोगी और एक डबल बोगी कर बैठे।