शिमला, 15 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी धुर विरोधी कंगना रनौत को ‘बड़ी बहन’ करार दिया। उन्होंने मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना को विकास कार्यों के लिए केंद्रीय निधि लाने को कहा और उन्हें राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री सिंह ने मंगलवार को कुल्लू में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा सांसद के लिए कहा, ‘‘हम उनका सम्मान करते हैं। वह बड़ी बहन की तरह हैं।’’
उन्होंने कहा, “अब कंगना एक सांसद हैं और उन्हें केंद्र व सांसद निधि से धन प्राप्त करना चाहिए। हम उनके साथ खड़े हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं है।”
मंत्री ने कहा, “उन्हें (कंगना को) हिमाचल प्रदेश में योगदान देना चाहिए। हम उनके साथ खड़े हैं और प्रशासन पूरी तरह से उनका समर्थन करेगा।”
सिंह और कंगना के बीच अतीत में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली है, खासकर पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनावों के दौरान, जब दोनों मंडी सीट पर आमने-सामने थे।
सिंह ने कंगना रनौत को ‘विवादों की रानी’ करार दिया था, जबकि भाजपा सांसद (कंगना) ने राज्य सरकार में मंत्री को अप्रत्यक्ष रूप से ‘छोटा पप्पू’ कहा था।