हर दिल अजीज अभिनेता मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

0
asdwert45tredsa

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) ‘‘उपकार’’ और ‘‘क्रांति’’ जैसी फिल्मों में देशभक्त नायक की भूमिका निभाकर ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उपनगरीय जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के वक्त अमिताभ बच्चन और सलीम खान सहित मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। अंतिम संस्कार के वक्त उन्हें तीन बंदूकों की सलामी भी दी गई।

अंतिम संस्कार करीब 11:30 बजे शुरू हुआ और कुमार के दो बेटों विशाल और कुणाल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे।

अभिनेता राज बब्बर, अभिषेक बच्चन, जिमी शेरगिल, अरबाज खान, सुभाष घई, अनु मलिक, जायद खान, प्रेम चोपड़ा, राजपाल यादव, रंजीत और सुनील दर्शन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

बच्चन और उनके बेट अभिषेक तथा सलीम खान और उनके बेटे अरबाज ने कुमार के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं।

अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने ‘‘वो कौन थी?’’, ‘‘शहीद’’, ‘‘उपकार’’, ‘‘अनीता’’, ‘‘पूरब और पश्चिम’’, ‘‘संन्यासी’’, ‘‘कलयुग और रामायण’’ तथा ‘‘क्रांति’’ जैसी फिल्मों में कुमार के साथ अभिनय किया था। उन्होंने कहा कि कुमार उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे।

चोपड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम शुरू से ही साथ रहे हैं। यह एक शानदार सफर रहा। उनके साथ काम करने से सभी को फ़ायदा हुआ है। उनके साथ काम करने के बाद मुझे भी फ़ायदा हुआ। उन दिनों हम बहुत जुनून के साथ फ़िल्में बनाते थे।’’

चोपड़ा ने क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर 1965 में बनी फिल्म के बारे में कहा, ‘‘आज भी जब फिल्म ‘शहीद’ टीवी पर आती है तो मुझे लोगों के फोन आते हैं। वे फिल्म में सुखदेव के रूप में मेरे अभिनय से बहुत खुश होते हैं।’’

इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह का किरदार निभाया था।

वरिष्ठ अभिनेता-राजनेता राज बब्बर ने उन पलों को याद किया कि जब उन्होंने 1999 में अपनी फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’ पर काम शुरू करने के लिए कुमार का आशीर्वाद लिया था।

बब्बर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारतीय फिल्म जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। उन्होंने भारत, हमारी संस्कृति तथा उन सभी देशभक्तों को गौरवान्वित किया है जिन्हें सदैव हमारे देश पर गर्व रहा है। कुमार ने दुनिया और देश के सामने भारत की गरिमा और गौरव को प्रदर्शित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक लेखक, निर्देशक और देशभक्ति की बात करने वाले व्यक्ति के रूप में वह महान थे। उन्होंने हमेशा लोगों के दिलों में प्यार से जगह बनाई है।’’

जुहू स्थित कुमार के आवास के प्रवेश द्वार पर उनकी युवावस्था की एक तस्वीर लगाई गई थी।

अभिनेता के पार्थिव शरीर को लेकर एक एम्बुलेंस सुबह करीब 10:30 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके आवास से रवाना हुई। कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था।

उनके निधन के बाद धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, मधुर भंडारकर, फराह खान और उनके भाई साजिद खान सहित कई अन्य हस्तियां शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचीं।

कुमार को ‘‘शहीद”, ‘‘उपकार”, ‘‘पूरब और पश्चिम’’ तथा ‘‘रोटी, कपड़ा और मकान” जैसी देशभक्ति फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के रूप में जाना जाता था।

मनोज कुमार के परिवार में दो बेटे और पत्नी शशि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *