‘हरित योग’ से स्वयं का और पृथ्वी का स्वास्थ्य पोषित होता है: केंद्रीय मंत्री जाधव

0
aser7uytgfds

भुवनेश्वर, सात अप्रैल (भाषा) केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सोमवार को ‘हरित योग’ कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि योग का यह रूप व्यक्तिगत स्वास्थ्य और धरती की सेहत दोनों को पोषित करेगा।

‘हरित योग’ एक ऐसी पहल है जिसमें योग को पौधारोपण और स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ा गया है।

जाधव ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के लिए 75 दिन की उलटी गिनती शुरू होने के मौके पर यहां योग महोत्सव-2025 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) द्वारा यहां कलिंग स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि हरित योग आईडीवाई 2025 के 10 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। जाधव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रमुख कार्यक्रम के आरंभ के अवसर पर औषधीय पौधे लगाए।

हरित योग पहल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारा स्वास्थ्य हमारी धरती के स्वास्थ्य से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। जिस तरह योग हमारे मन और शरीर को पोषण देता है, उसी तरह पौधे लगाने से पृथ्वी को पोषण मिलता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित होता है।’’

उन्होंने कहा कि अब 170 से अधिक देशों में लोग दुनिया को भारत के उपहार के रूप में योग का जश्न मना रहे हैं।

जाधव ने कहा, ‘‘यह आयोजन एक दिन के उत्सव तक सीमित नहीं रहा है। यह कई लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। योग केवल एक जीवनशैली तक ही सीमित नहीं है, यह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए एक निवारक उपाय भी बन गया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *