वेटिकन सिटी, 26 अप्रैल (एपी) कार्डिनल जियोवानी बतिस्ता रे ने पोप फ्रांसिस की शनिवार को प्रशंसा करते हुए उन्हें लोगों का पोप बताते हुए कहा कि वह ऐसे पादरी थे जो अनौपचारिक एवं सहज शैली में ‘‘हमारे बीच सबसे कमजोर’’ लोगों से संवाद करना जानते थे।
रे ने फ्रांसिस को ‘‘लोगों के बीच रहने वाले पोप एवं सभी के प्रति खुले दिल वाला’’ करार दिया।
उन्होंने कहा कि फ्रांसिस की जो आखिरी छवि कई लोगों के मन में है, वह ईस्टर रविवार को अंतिम आशीर्वाद देने और उसी ‘स्कवायर’ में पोपमोबाइल (पोप का वाहन) से सलामी देने की है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।