पूर्व राष्ट्रपति कोविंद दुबई में होने वाले व्यापार सम्मेलन में भाग लेंगे

0
561856-750x450561834-former-president-ram-nath-kovind

दुबई, सात अप्रैल (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23-24 अप्रैल को दुबई में होने वाले एक व्यापार शिखर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

‘एससीएम मिडिल ईस्ट कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2025’ की मेजबानी लॉजिस्टिक्स शक्ति नामक एक भारतीय थिंक टैंक करेगा, जो वैश्विक स्तर पर ‘लॉजिस्टिक्स’ और आपूर्ति श्रृंखलाओं को आगे बढ़ाने का काम करता है।

इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अर्थव्यवस्था मंत्रालय के अवर सचिव अब्दुल्ला अहमद अल सालेह सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

शिखर सम्मेलन में भारत-मध्य पूर्व आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें वैश्विक व्यापार मार्गों को नया आकार देने, ‘लॉजिस्टिक्स’ नेटवर्क को बहाल करने और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में इसकी परिवर्तनकारी भूमिका को तलाशा जाएगा।

इस सम्मेलन में भारत, पश्चिमी एशिया, उत्तरी अफ्रीका और यूरोप के लॉजिस्टिक्स उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के 300 से अधिक शीर्ष पेशेवर भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *