हैदराबाद, 28 अप्रैल (भाषा) उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. राजशेखर रेड्डी ने सोमवार को तेलंगाना के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने यहां राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति राजशेखर रेड्डी को पद की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी. एस. जगजीवन कुमार को उप लोकायुक्त पद की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार, विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुखेंद्र रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।