फ्लिपकार्ट अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत में लाएगी

0
ffff_1733733680

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) वॉलमार्ट समूह की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत में स्थापित करेगी। इस कदम को देश में संभावित सार्वजनिक सूचीबद्धता की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा सकता है।

वर्तमान में, फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर में है।

कंपनी ने बयान में कहा, “भारत में स्थित और यहीं से परिचालन करने वाली भारत की घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी होल्डिंग कंपनी को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करने का इरादा जाहिर किया है।”

बयान के अनुसार, “यह कदम एक स्वाभाविक विकास का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमारे होल्डिंग ढांचे को हमारे मुख्य परिचालनों, भारतीय अर्थव्यवस्था की विशाल क्षमता और भारत में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रौद्योगिकी और नवाचार-संचालित क्षमताओं के साथ मेल खाता है।”

फ्लिपकार्ट भारत में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए विचार कर रही है।

कंपनी ने कहा, “भारत में जन्मी और विकास करने वाली कंपनी के रूप में, यह बदलाव हमारे ग्राहकों, विक्रेताओं, भागीदारों और समुदायों की सेवा करने में हमारे ध्यान और तत्परता को और बढ़ाएगा, ताकि देश की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था और उद्यमिता में योगदान जारी रखा जा सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *