ब्रसेल्स, यूरोपीय संघ (ईयू) ने नये अमेरिकी शुल्क के खिलाफ अपने जवाबी उपायों को 90 दिन के लिए रोक दिया है।
यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क पर रोक लगाने के बाद उठाया गया है। इसके माध्यम से बातचीत के जरिये समाधान की गुंजाइश को बनाये रखा गया है।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयोग ने राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा पर गौर किया है।
उन्होंने बयान में कहा कि 20.9 अरब यूरो ( 23 अरब डॉलर) के अमेरिकी उत्पादों पर नये शुल्क 90 दिन के लिए रोक दिए जाएंगे क्योंकि हम बातचीत को एक मौका देना चाहते हैं।
लेकिन उन्होंने आगाह किया, ‘‘यदि बातचीत संतोषजनक नहीं होती है, तो हमारे जवाबी उपाय लागू होंगे।’’
ट्रंप ने यूरोपीय संघ से होने वोले वस्तु निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे देशों को अमेरिकी व्यापार चिंताओं के समाधान के लिए बातचीत का मौका देने को लेकर 90 दिन के लिए शुल्क के क्रियान्वयन को टाल रहे हैं।