नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के मुद्दों को सुलझाने के लिए देश भर में विभिन्न स्तरों पर पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 5,000 बैठकें की हैं।
पच्चीस दिनों की अवधि में कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) ने 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 800 तथा निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों ने कुल 3,879 बैठकें की हैं।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि आयोग के अधिकारियों ने देश भर के राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के आयोजित किए गए सम्मेलन में ये बैठकें करने का निर्णय लिया गया है।
बैठकों के परिणाम का आकलन करने के लिए सभी राज्यों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है। यदि कोई मुद्दा मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर नहीं सुलझ पाता है तो निर्वाचन आयोग उस मुद्दे को देखेगा।