मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का उद्देश्य देश की संपत्तियों को ‘‘गांधी परिवार द्वारा निजी इस्तेमाल के लिए कब्जे में लेने से बचाना है।’’
गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी अब बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार के माध्यम से उस संपत्ति पर नियंत्रण करने की साजिश में शामिल थे, जो मूल रूप से सार्वजनिक हित के लिए थी।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई देश की संपत्ति को बचाने के लिए है।’’
उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्ति लोगों को वापस लौटाई जानी चाहिए।
गोयल ने दावा किया, ‘‘इसका इस्तेमाल लोगों के लिए किया जाना चाहिए, न कि गांधी परिवार के लिए, जो इसे अपने हितों के वास्ते (अपने नियंत्रण में) रखने की कोशिश कर रहा है।’’
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस केंद्र के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और इस कदम को ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ करार दे रही है।