नयी दिल्ली, वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के मुंद्रा इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल (एमआईसीटी) ने वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक आधार पर 13 प्रतिशत अधिक 14,97,228 टीईयू का संचालन किया।
कंपनी बयान के अनुसार, टर्मिनल ने 762 जहाजों को सेवाएं दीं जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 6.57 प्रतिशत अधिक है।
इसमें कहा गया, डीपी वर्ल्ड मुंद्रा ने मार्च 2025 में मासिक आधार पर सर्वाधिक 138,983 टीईयू (20 फुट समतुल्य इकाई) का संचालन किया और जनवरी 2025 में बनाए 138,000 टीईयू के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
वित्त वर्ष 2024-25 में डीपी वर्ल्ड मुंद्रा के प्रदर्शन पर डीपी वर्ल्ड मुंद्रा के पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक मिश्रा ने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि व्यापार मार्ग के रूप में मुंद्रा की बढ़ती भूमिका और विश्व स्तरीय दक्षता प्रदान करने में हमारे दलों के समर्पण को दर्शाती है।’’