मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) दुबई स्थित वैश्विक लॉजिस्टिक्स संचालक डीपी वर्ल्ड के उसके कोच्चि कंटेनर टर्मिनल ने वित्त वर्ष 2024-25 में कंटेनर यातायात में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की और यह 8,34,665 टीईयू रहा।
डीपी वर्ल्ड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल (आईसीटीटी) ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 7,54,237 टीईयू कंटेनर कार्गो को संभाला था। हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ‘ट्रांसशिपमेंट वॉल्यूम रिकॉर्ड’ 1,69,562 टीईयू रहा।
कंपनी ने कहा, विभिन्न व्यावसायिक खंडों में भी मात्रा के रिकॉर्ड स्थापित किए गए जिनमें विदेशी निर्यात, तटीय निर्यात, ‘रीफर’ मात्रा और उच्च एकल-पोत मात्रा लेनदेन शामिल हैं।