चेन्नई, नौ अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज चेन्नई के निकट 1,000 करोड़ रुपये की लागत से एक संयंत्र स्थापित कर रही है। कंपनी ने बुधवार को तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
राज्य सरकार ने कहा कि कांचीपुरम जिले के ओरागदम में बनने वाले इस संयंत्र से क्षेत्र में 5,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन सुनील वाचानी और उपाध्यक्ष पृथ्वी वाचानी के नेतृत्व में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उद्योग मंत्री टी आर बी राजा सहित अन्य की मौजूदगी में तमिलनाडु की नोडल निवेश संवर्द्धन एजेंसी गाइडेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दारेज अहमद के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
एमओयू के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजीज चेन्नई से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ओरागदम में ‘इंडोस्पेस इंडस्ट्रियल पार्क’ में यह सुविधा स्थापित करेगी। इस संयंत्र में लैपटॉप और ‘ऑल-इन-वन’ पर्सनल कंप्यूटर का उत्पादन किया जाएगा और अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रदेश सरकार ने बयान में कहा कि 1993 में स्थापित डिक्सन टेक्नोलॉजीज सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, बोट, पैनासोनिक, टीसीएल टेक्नोलॉजीज और वनप्लस सहित विभिन्न कंपनियों को अनुबंध विनिर्माण सेवाएं प्रदान कर रही है।
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि प्रदेश ने मई, 2021 से अबतक विभिन्न कंपनियों के साथ 895 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करके 10,14,368 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त की हैं, जिससे राज्य में 32 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं।
सरकार ने कहा कि वह 2030 तक 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है और साथ ही रोजगार सृजन भी जारी रखे हुए है।