नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि शहर के जर्जर स्कूल भवनों का जल्द ही पुनर्निर्माण किया जाएगा।
सूद ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के चार ऐसे सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया और कहा कि छात्रों को दूसरी जगह पढ़ाया जाएगा।
इस दौरान सूद और पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मयूर विहार तथा मंडावली फेज 1 और 2 में तीन सर्वोदय कन्या विद्यालयों और विनोद नगर में एक राजकीय सर्वोदय सह विद्यालय का निरीक्षण किया।
सूद ने कहा, ‘‘विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों ने सरकारी स्कूलों की स्थिति के बारे में चिंता जताई है, यही वजह है कि हम ये निरीक्षण कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि नेगी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्कूल भवनों के तत्काल पुनर्निर्माण की मांग की थी।
सूद ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ स्कूल अब भी ऐसी इमारतों में चल रहे हैं जो असुरक्षित हैं।’’
उन्होंने कहा कि इन इमारतों का पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू होगा।