नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मंगलवार को बताया कि उनकी आंख की सर्जरी की गई है और उन्होंने प्रशंसकों को खुद के ठीक होने का आश्वासन देते हुए कहा, ”अभी बहुत दम है।”
अभिनेता (89) मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखे और उनकी दाहिनी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी।
धर्मेंद्र ने अस्पताल के बाहर मौजूद फोटोग्राफरों से बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी बहुत दम है, अभी भी बहुत जान है… मेरी आंख की सर्जरी हुई है। प्रशंसकों को बहुत सारा प्यार। मैं स्वस्थ हूं।’’
इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी कि अभिनेता के आंख की सर्जरी कब और कहां की गई।
धर्मेंद्र, श्रीराम राघवन की फिल्म ‘‘इक्कीस’’ में नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’’ में अभिनय किया था।