नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताहांत सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिस्सा लेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित ‘महानाट्य’ का मंचन 12 अप्रैल को लाल किला स्थित माधवदास पार्क में किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि ‘महानाट्य’ के जरिये सम्राट विक्रमादित्य की प्रेरक जीवन गाथा का जीवंत चित्रण किया जाएगा। उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य अपनी वीरता, न्याय भावना और कला एवं शिक्षा के संरक्षण के लिए जाने जाते थे।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शखावत और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।