नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से सड़कों पर खाना फेंकने से बचने की शनिवार को अपील की और सड़कों को सुरक्षित रखने तथा यातायात में व्यवधान से बचने के लिए जानवरों को जिम्मेदारी से खाना देने का आग्रह किया।
शहर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता ने देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर चपाती फेंक रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी और उससे अनुरोध किया कि वह ऐसा दोबारा न करे। गुप्ता ने कहा, ‘‘मैंने देखा कि कोई व्यक्ति सड़क पर चपाती फेंक रहा है, संभवतः गायों को खिलाने के लिए। मैंने उसे रोका और उससे धीरे से कहा कि वह ऐसा दोबारा न करे।’’
गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि चपाती सिर्फ भोजन नहीं है, यह भारतीय संस्कृति में परंपरा और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे सड़क पर फेंकना न केवल भोजन का अपमान है, बल्कि जानवरों और लोगों दोनों को खतरे में डालता है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि गायें और अन्य जानवर भोजन की तलाश में सड़कों पर आ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप जानवरों को खाना देना चाहते हैं, तो कृपया निर्धारित आश्रय स्थलों या गोशालाओं में दें। यह हमारी करुणा, जिम्मेदारी और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है।’’
गुप्ता ने सभी दिल्लीवासियों से सड़कों पर चपाती या किसी भी तरह का खाना फेंकने से बचने का आग्रह किया।