नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के समारोह के तहत रविवार को विधानसभा से एक ‘वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई। आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल, सोमवार को है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली सरकार प्रत्येक नागरिक के लिए समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. आंबेडकर के सिद्धांतों के अनुरूप काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुप्ता ने कहा कि बाबासाहेब की शिक्षाएं केवल याद रखने के लिए नहीं हैं, बल्कि जीवन में उनका पालन करने के लिए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ बाबासाहेब ने हमें ऐसे आदर्श दिए जो कोई और नहीं दे सकता। आज हम उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली का हर बच्चा न केवल उन्हें याद रखे बल्कि उनके विचारों को समझे और उनका पालन करे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल डॉ. आंबेडकर के जीवन से संबंधित पाठों को पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्कूल की सभाओं के दौरान उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तथा उनके जीवन व योगदान के बारे में कहानियां सुनेंगे।
दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाई जाती है।