रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक के करवार नौसैनिक अड्डे पर पहुंचे

singh_0_1200x768

करवार (कर्नाटक), पांच अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कर्नाटक में रणनीतिक रूप से अहम करवार नौसैनिक अड्डे पर पहुंचे, जहां वह जहाज ‘सागर’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब एक बजे नौसैनिक अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्हें परेड ग्राउंड में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

रक्षा मंत्री एक सैन्य हेलिकॉप्टर से प्रमुख अड्डे पर उतरे और वह यहां कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।