चंडीगढ़, तीन अप्रैल (भाषा) पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान अपना आंदोलन फिर से खड़ा करेंगे।
डल्लेवाल ने आरोप लगाया कि राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पुलिस कार्रवाई में शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारियों को हटाकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ किया है।
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के वरिष्ठ नेता हैं। वह पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, ताकि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अन्य मांगों को स्वीकार करने का केंद्र पर दबाव बनाया जा सके।
जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद डल्लेवाल ने खनौरी प्रदर्शन स्थल पर चिकित्सा सहायता लेना शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने अपना अनशन समाप्त नहीं किया।
बृहस्पतिवार को उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बाद में वह फरीदकोट जिले में अपने पैतृक गांव चले गए।
पटियाला में पत्रकारों से बात करते हुए डल्लेवाल ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक तरफ सरकार के साथ बैठकें हो रही हों और दूसरी तरफ बैठक के बाद किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हो।
डल्लेवाल ने कहा, ‘‘जिस सरकार ने हमें धोखा दिया है, वह आंदोलन को उखाड़ सकती है, लेकिन हमारा इरादा नहीं डिगा सकती। हमारा प्रयास इस आंदोलन को फिर से खड़ा करने का है। किसान संगठन एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि इसे पूरे देश में कैसे ले जाया जाए।’’
किसान नेता ने दोहराया कि फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगें पूरी होने तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी।