क्लियरट्रिप ने मंजरी सिंघल को मुख्य विकास एवं व्यवसाय अधिकारी किया नियुक्त

0
Manjari Singhal Head of Business FMCG and General Merchandise Flipkart

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन यात्राा मंच क्लियरट्रिप ने मंजरी सिंघल को अपना मुख्य विकास एवं कारोबार अधिकारी नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

फ्लिपकार्ट की कंपनी क्लियरट्रिप ने बयान में कहा, वह अनुज राठी की जगह लेंगी जो नए अवसरों की तलाश में कंपनी से अलग हो रहे हैं। अगले महीने वह राठी के साथ मिलकर काम करेंगी ताकि इस पद पर सहज व निर्बाध बदलाव सुनिश्चित हो सके।

अपनी नई भूमिका में सिंघल व्यवसाय, विकास, विपणन व ग्राहक अनुभव कार्यों की देखरेख करेंगी।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय वीर यादव ने कहा, ‘‘ फ्लिपकार्ट में यात्रा खंड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। हम इस व्यवसाय में निवेश करने और इसकी विशाल क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए इसे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम इस महत्वपूर्ण भूमिका में मंजरी का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं।’’

सिंघल वर्तमान में सौंदर्य, दैनिक उपभोग की घरेलू वस्तुओं और सामान्य व्यापारिक कारोबार का नेतृत्व करती हैं। वह 2019 में फ्लिपकार्ट से जुड़ी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *