बीजिंग, 28 अप्रैल (एपी) चीन ने फिलीपीन के छह नागरिकों के दक्षिण चीन सागर में एक छोटे टीले में उतरने का दावा किया है। इस क्षेत्र पर दोनों देश अपना दावा करते हैं।
इससे कुछ ही दिन पहले सामने आई तस्वीरों में चीनी तट रक्षक अधिकारी उसी रेत के टीले ‘सैंडी केय’ पर चीनी झंडा फहराते दिखे थे।
दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। चीन लगभग संपूर्ण दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है।
चीनी तट रक्षक बल ने एक बयान जारी कर फिलीपीन के नागरिकों के टीले पर उतरने को ‘‘अवैध’’ करार देते हुए कहा कि चीनी अधिकारी ‘‘मौके पर सत्यापन और प्रवर्तन संबंधी कदम उठाने’’ के लिए तट पर गए। बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ये क्या कदम थे।
फिलीपीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तटरक्षक, नौसेना और समुद्री पुलिस की एक संयुक्त टीम रबर की नावों पर सवार होकर ‘सैंडी के’ नामक रेत के टीलों पर उतरी, जिसे चीनी