जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेट्रो के विस्तार से यहां यातायात प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।
वह यहां बृहस्पतिवार को मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 की डीपीआर में प्रस्तावित सीतापुरा से अंबाबाड़ी तथा विद्याधर नगर तक भविष्य की आवश्यकता तथा आमजन की सुगमता को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएं।
शर्मा ने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ता शहर है तथा मेट्रो का विस्तार यहां की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
उनका कहना था कि राज्य सरकार की मंशा है कि जयपुरवासियों के लिए सुगम एवं अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित किया जाए जिससे जयपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में देशभर में मॉडल शहर बने।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना में आमजन की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए रूट का निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन ऐसे स्थानों पर बनाए जाएं जो आम लोगों की पहुंच में हों और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे से मेट्रो स्टेशन नजदीक हों जिससे मेट्रो की उपयोगिता अधिकतम हो।