जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण एवं चिकित्सा समेत विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आईं तथा मुख्यमंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर अनेक परिवादियों को राहत दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर जाएं जिससे जमीनी स्थिति का पता चल सके एवं समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके।
जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे जितेन्द्र के निःशुल्क इलाज तथा अस्पताल प्रशासन को पूर्ण देखभाल के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांग ‘स्ट्रीट वेंडर्स’ को उचित जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने महिला, दिव्यांग, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के लोगों की फरियादों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन वर्गों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण कर मुख्यमंत्री कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टर विमोचन किए तथा सफल आयोजन की कामना की।