चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें आम लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं।
कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में बुधवार देर शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि गरीबों की समस्याओं और मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गईं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का उत्थान हो रहा है।
कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल और हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष सुधा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
पिछले साल हुए चुनावों में केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सत्ता बरकरार रहने और हाल ही में राज्य के नगर निगम चुनावों में मिली जीत का जिक्र करते हुए सैनी ने कहा, “जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है, उसी तरह वे इस ट्रिपल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।”
चौदह अप्रैल को बी. आर. आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं। इस दौरान वह हिसार में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
सैनी ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तीव्र गति से विकास कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ न आना पड़े, इसके लिए जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर सप्ताह में दो बार समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।