भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए जगहों का नाम बदल रही है: हरीश रावत

0
IMG_20250219_113555

देहरादून, एक अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक स्थानों का नाम बदलने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले का मजाक उड़ाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह नाटक कर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि भाजपा आठ वर्ष से अधिक समय से सत्ता में है लेकिन उनके पास बताने के लिए आठ उपलब्धियां भी नहीं हैं।

रावत ने कहा, “यह अवधि विफलताओं से भरी हुई है। स्थानों के नाम बदलना अब भाजपा का एकमात्र एजेंडा बन गया है। यह सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया गया नाटक है।”

वहीं दूसरी ओर भारती जनता पार्टी (भाजपा) ने इस निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों को भारतीय संस्कृ्ति और उसे संरक्षित करने में अपना योगदान देने वाले महापुरूषों से प्रेरणा लेने में मदद मिलेगी बल्कि वे विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से भी अवगत होंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं के अनुरूप कुछ स्थानों के नाम परिवर्तित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भाजपा इस निर्णय का स्वागत करती है।”

मुख्यमंत्री ने सोमवार को हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित दो मार्गों सहित 15 विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी।

धामी ने कहा था कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि लोग इनके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा।

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक में पीरवाला का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराजनगर जबकि अबदुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर किया जाएगा।

नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरू गोवलकर मार्ग किया जाएगा।

उधमसिंह नगर जिले में स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *