चेन्नई, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने रविवार को कहा कि अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक)-भाजपा गठबंधन ही 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा।
नागेंद्रन ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘‘ द्रमुक के कुछ एजेंट’’ ने अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच गठबंधन को बेकार बताया है।
नागेंद्रन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उपयोगी तो यह द्रमुक के लिए नहीं होगा क्योंकि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय पार्टी का यह गठबंधन द्रमुक को घर वापस भेज देगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन परेशान हैं।
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में 12 अप्रैल को कार्यभार संभालने के बाद नागेंद्रन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुझे भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के रूप में सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे मैं बहुत अभिभूत हूं… यह हमारा वादा है कि हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे जब तक कि 2026 के विधानसभा चुनावों में भ्रष्ट और अराजक द्रमुक को हरा दिया नहीं जाता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों की दुआ से हम यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेंगे कि तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में आए।’’