मराठी थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री कविता लाड को 2023 से वर्तमान में प्रसारित बेहद कामयाब मराठी टीवी धारावाहिक ‘तुला शिकविन चंगलाच ढडा’ में भुवनेश्वरी सूर्यवंशी के किरदार के लिए जाना जाता है।
कविता लाड का जन्म महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई से सटे ठाणे में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा ठाणे से ही पूरी की। कविता लाड ने 2003 में आशीष मेधेकर से शादी की।
कविता लाड ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एन. चंद्रा की मराठी फिल्म ‘घायल’ (1993) के साथ की थी। इस फिल्म में वह रमेश देव के बेटे अजिंक्य देव के साथ स्क्रीन पर नजर आईं थीं।
‘घायल’ (1993) के बाद उन्होंने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ ‘जिगर’ (1998), प्रशांत दामले के साथ ‘तू तिथे मी’ (1998) में काम किया। इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
इसके बाद वह ‘चल कांवरिया शिव के धाम’ (1995) ‘लापुन छापुन’ (2006), ‘अनोळखी हे घर माझे’ (2008), ‘सुखांत’ (2009), ‘उर्फी’ (2015), ‘डॉक्टर रखमाबाई’ (2016), ‘असेही एकदा व्हावे’ (2018) ,’लव यू जिंदगी (2019), ‘गर्लफ्रेंड’ (2019) जैसी अनेक फिल्मों में दिखाई दीं।
पिछले साल कविता की एक मराठी फिल्म ‘नाच गा घुमा’ (2024) थिेयेटर में रिलीज हुई थी जिसे काफी अधिक पसंद किया गया।
कविता लाड संभवत: पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म जगत में अपनी शुरूआत करने के बाद थियेटर शुरू किया वर्ना अधिकतर एक्टर थियेटर से होते हुए फिल्मों में आते हैं।
मराठी फिल्म जगत और रंगमंच के साथ ही कविता लाड का मराठी टीवी जगत में भी डंका बजता रहा है। कविता ने ‘कॉमेडी डॉट कॉम’ (2000) ‘काय पहिलस माझ्यात’ (2000) ‘चार दिवस सासुचे’ (2001-2012) ‘डर उघाड़ा ना गाडे’ (2007) ‘उंच माझा ज़ोका’ (2012-2013) और ‘राधा ही बावरी’ (2012-2014) जैसे मराठी धारावाहिकों में छोटे छोटे किरदार निभाने के अलावा ‘मेजवानी परिपूर्ण किचन’ (2006-2012) एपिसोडिक भूमिका ‘जोड़ी जमली रे’ (2008) जैसै टीवी शो को होस्ट भी किया।
2023 में शुरू हुए मराठी धारावाहिक ‘तुला शिकविन चंगलाच ढडा’ में उनके व्दारा निभाए गए भुवनेश्वरी सूर्यवंशी के किरदार ने उन्हें मराठी टीवी जगत में अमर कर दिया। यह शो आज भी जारी है। इस शो में उन्होंने जो किरदार निभाया, वह बहुत कम एक्टर्स के हिस्से में आता है