बेंगलुरु, 25 अप्रैल (भाषा) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र परिषद (एसीआई) एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्रीय महासभा में लेवल पांच की मान्यता प्रदान की गई।
यह एशिया का पहला हवाई अड्डा बन गया है जिसे एसीआई के ‘एयरपोर्ट कार्बन एक्रेडिटेशन’ कार्यक्रम के तहत स्तर पांच की मान्यता प्राप्त हुई है। यह मान्यता पांच मई 2024 से प्रभावी है।
यह महासभा 15 से 17 अप्रैल के बीच नयी दिल्ली में आयोजित की गई थी।
बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे ने ‘स्कोप 1 और 2’ ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 95.6 प्रतिशत की कमी हासिल कर यह मान्यता प्राप्त की है, जिससे यह हवाई अड्डा वर्ष 2030 के अपने लक्ष्य से सात साल पहले ही ‘नेट-जीरो’ कार्बन उत्सर्जन को प्राप्त करने की स्थिति पर पहुंच गया है।
‘स्कोप 1 और 2’ ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन किसी कंपनी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को दर्शाते हैं।
बीआईएएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि मरार ने कहा, “एसीआई से मिली यह मान्यता इस सामूहिक प्रयास की पुष्टि करती है जो हमने न केवल अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए किया, बल्कि सुरक्षा, नवाचार और सामुदायिक सहभागिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी किया है।”