मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) मोटर वाहन घटक बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ने जापान की कंपनी एच-वन की भारतीय शाखा का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को जानकारी दी।
कंपनी बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य बेलराइज के ‘डिजाइन’ व विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करना और भारतीय मोटर वाहन बाजार में आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
हालांकि, बेलराइज ने सौदे से जुड़े वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।
जापान की एच-वन कॉरपोरेशन की अनुषंगी कंपनी एच-वन इंडिया दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात घटकों के डिजाइन व विनिर्माण का काम करती है।