नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) बजाज ऑटो की मार्च में निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 3,69,823 इकाई हो गई। मार्च 2024 में उसने 3,65,904 वाहन बेचे थे।
पुणे स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 2,21,474 इकाई पर स्थिर रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,20,393 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,48,349 इकाई हो गया, जबकि मार्च 2024 में 1,45,511 इकाई रहा था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46,50,966 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 43,50,933 रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बिक्री बढ़कर 27,87,685 इकाई जबकि निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 18,63,281 इकाई हो गया।