ओडिशा में आयुष्मान योजना अगले दो हफ्ते में लागू होगी : मुख्यमंत्री माझी

0
l17420240611181327

भुवनेश्वर, एक अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अगले दो हफ्ते में लागू कर दी जाएगी।

कटक जिले में आयोजित ओडिशा दिवस समारोह में माझी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले इस योजना को एक अप्रैल को गोपबंधु जन आरोग्य योजना के साथ लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसके क्रियान्वयन की तारीख बदल दी गई।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने तिथि में बदलाव की वजह नहीं बताई।

उन्होंने दावा किया कि राज्यभर में करीब 3.52 करोड़ लोग इस स्वास्थ्य योजना के दायरे में आएंगे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देशभर के 29,000 अस्पतालों में ‘नकदी रहित’ इलाज की सुविधा मिलती है।

माझी ने कहा कि इस योजना में सिर्फ ओडिशा ही नहीं, बल्कि राज्य के बाहर के अस्पताल भी शामिल होंगे और वे जरूरत पड़ने पर विशेष देखभाल भी प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ओडिशा की पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, ग्रामीण समुदायों और अन्य लोगों को लाभ मिलेगा, जो महंगी चिकित्सा देखभाल का खर्च उठाने में संघर्ष करते हैं।

माझी ने कहा कि पिछली बीएसकेवाई (बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना) में जहां केवल 900 अस्पताल शामिल थे, वहीं आयुष्मान भारत योजना के दायरे में 29,000 अस्पताल आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *