साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान खुराना मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे

0
Untitled-1

नयी दिल्ली,  अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि आज के दौर में साइबर सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो गई है और वह संभावित ऑनलाइन अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता का एक वीडियो साझा किया।

इसके साथ लिखा है, “धोखेबाज लोग धोखाधड़ी को सपनों की नौकरी के रूप में पेश कर रहे हैं- झांसे में न आएं! बड़ी कमाई, बिना मेहनत? यह खतरे का पहला सूचक है। स्मार्ट बनें। सुरक्षित रहें। बहुत देर होने से पहले 1930 पर कॉल करें।”

खुराना ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग सतर्क और शिक्षित रहें।

उन्होंने एक बयान में कहा, “आज के समय में साइबर सुरक्षा का बहुत महत्व है, क्योंकि ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं और यह बहुत जरूरी है कि हम सतर्क और शिक्षित रहें।”

चालीस वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘आप किसी भी ठग के झांसे में आने से पहले दो बार सोचें और लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस के साथ साझेदारी की गई है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *