अम्मान (जोर्डन), पांच भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर 15 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।
लड़कों के अंडर 15 वर्ग में नेल्सन के (55 किलो) ने पहले दौर में चीनी ताइपै के वांग शेंग यांग को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी ) के आधार पर हराया ।
अभिजीत (61 किलो) और लक्ष्य फोगाट (64 किलो) ने किर्गीस्तान और जोर्डन के प्रतिद्वंद्वियों पर 5 . 0 से जीत दर्ज की ।
लड़कियों में प्रिंसी (52 किलो ) ने यूक्रेन की येवा कुबानोवा को 5 . 0 से हराया ।
समृद्धि सतीश शिंदे (55 किलो ) ने यूक्रेन की सेनिया साविना को आरएससी पर मात दी ।
छह भारतीय पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं ।