नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को वाहन वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नागालैंड ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की बुधवार को जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा, दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अशोक लेलैंड और नागालैंड ग्रामीण बैंक दोनों को ग्राहकों को अनुकूलित वित्तीय समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
अशोक लेलैंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बालाजी के. एम. ने कहा, ‘‘ नागालैंड ग्रामीण बैंक एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसकी राज्य में मजबूत उपस्थिति है। इस साझेदारी के साथ, क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार आसान पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ व्यापक वित्तपोषण समाधान तक पहुंच प्राप्त होगी।’’
नागालैंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन वेलायुथम सदाशिवम ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी राज्य भर में वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों की विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’