नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) अपोलो टायर्स ने राजीव कुमार सिन्हा को नया मुख्य विनिर्माण अधिकारी नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।
अपोलो टायर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, सिन्हा वैश्विक विनिर्माण दल का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही रणनीति व योजना बनाने, विनिर्माण प्रणालियों की तैनाती करने सहित वैश्विक विनिर्माण एजेंडे को आगे बढ़ाऐगें।
अपोलो टायर्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा , ‘‘ वह ना केवल हमारी विकास यात्रा में योगदान देगें बल्कि क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। वह वैश्विक कार्यकारी समिति के एक मुख्य सदस्य के रूप में हमसे जुड़े हैं।