अमरावती, नौ अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां अपने नये घर की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने अपने पुत्र एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमरावती के वेलागापुडी गांव में आयोजित भूमि पूजन समारोह में भाग लिया।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री दंपति (नायडू और उनकी पत्नी एन भुवनेश्वरी), नारा लोकेश और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वेलागापुडी में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के घर के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए।”
मुख्यमंत्री ने मकान बनाने के लिए वेलागापुडी गांव में सचिवालय के पीछे ई9 सड़क के किनारे जमीन खरीदी है।