अमेरिकी जवाबी शुल्क से वाहन उद्योग पर खास असर नहीं: सियाम

0
trump-car-1743065337

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय वाहन उद्योग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जवाबी शुल्क की घोषणा से कोई महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है, क्योंकि इसमें वाहन क्षेत्र शामिल नहीं हैं। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत से अमेरिका को वाहन निर्यात काफी सीमित है, इसलिए उद्योग पर शुल्क का खास असर नहीं पड़ेगा।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने बयान में कहा कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वाहन इस आदेश में शामिल नहीं हैं क्योंकि वे पहले से ही धारा 232 के 25 प्रतिशत शुल्क के अधीन हैं, जिसकी घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप के 26 मार्च, 2025 के आदेश में की गई थी।

उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि भारतीय वाहन उद्योग पर कोई खास प्रभाव पड़ेगा क्योंकि अमेरिका को इसका निर्यात सीमित है, लेकिन हम स्थिति पर नजर रखना जारी रखेंगे।”

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्कों का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन ने लगभग 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाए हैं। अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 27 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च आयात शुल्क लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *