नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) अमेजन ने ब्रिस्कपे को भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) के रूप में मान्यता दी है। साथ ही उसे अपने ‘मार्केटप्लेस’ पर सीमा पार लेनदेन के लिए अधिकृत किया है।
भुगतान सेवा प्रदाता ने शुक्रवार को एक बयान में जानकारी दी कि वैश्विक निवेश कंपनी प्रोसस द्वारा समर्थित ब्रिस्कपे ने ‘लॉन्चपैड’ नामक नई पहल की है, जिसका उद्देश्य भारतीय विक्रेताओं के वैश्विक स्तर पर विस्तार के तरीके में बदलाव लाना है।
इसके साथ ही ब्रिस्कपे सिर्फ भुगतान को सशक्त बनाने से आगे बढ़कर एक पूर्ण-ढांचा परिवेश तंत्र का निर्माण कर रहा है, जो विक्रेताओं को वैश्विक ब्रांडों की तरह बढ़ने में मदद करता है।
ब्रिस्कपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ अमेजन से पीएसपी अनुमोदन हमारे भुगतान बुनियादी ढांचे की क्षमता की पुष्टि करता है… हम एक समर्थन प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं जो भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वैश्विक स्तर पर सफल होने के लिए उपकरण, साझेदारी और आत्मविश्वास देगी।’’