1 जनवरी, 1985 को अमेरिका में न्यूजर्सी के मोरिस टाउन में पैदा हुए जाने माने एक्टर अक्षय ओबेरॉय अपने बॉडी डिसिप्लिन और फिटनेस के प्रति जूनून के लिए जाने जाते हैं। ऑन-स्क्रीन एक्शन के नए अंदाज खोजने के लिए वह हमेशा काफी एक्साइटेड रहते हैं।
अक्षय ओबेराय ने सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘इसी लाइफ में…!’ (2010) से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।
इसके बाद वे बिजॉय नांबियार के टीवी शो ‘एमटीवी रश’ (2012) के पहले एपीसोड में नजर आए। इसमें उनके काम से प्रभावित होकर बिजॉय नांबियार ने उन्हें एक बार फिर, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, ‘पिज्जा’ के तमिल रीमेक (2014) में अवसर दिया।
अक्षय ओबेरॉय को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फाइटर’ (2024) में जेट फाइटर पायलट के रूप में शानदार परफॉरमेंस के लिए लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद उन्हें बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस की और से जबर्दस्त रोल्स ऑफर होने लगे हैं।
अक्षय ओबेराय अपनी फिल्म ‘वर्चस्व’ की शूटिंग कंपलीट कर चुके हैं और अब इसकी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा वे रवि किशन और त्रिधा चौधरी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं।
नेपोटिज्म के लिए ख्याति प्राप्त फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के लिए अक्षय ओबेरॉय को अनुबंधित किया है।
करण की इस फिल्म में वे चार गानों पर डांस करते नजर आएंगें। करण का कहना है कि इस फिल्म में अक्षय को साइन करने का ख्याल उन्हें फिल्म ‘फाइटर’ (2024) में उन पर फिल्माए गए डांस नंबर ‘शेर खुल गए’ के बाद आया। यह पहली बार है जब अक्षय को एक ही फिल्म में कई गानों पर डांस करने का मौका मिला है।