न्यूयॉर्क, 23 अप्रैल (एपी) अरबपति एलन मस्क ने कहा कि वह मई से टेस्ला को अधिक समय देंगे, क्योंकि कंपनी ने पहली तिमाही के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की है।
कंपनी को संघीय सरकार की नौकरियों में कटौती करने वाले समूह के मस्क के नेतृत्व पर नाराजगी भरे विरोध का सामना करना पड़ा है।
टेक्सास के ऑस्टिन स्थित कंपनी ने मंगलवार को कहा कि तिमाही मुनाफा 71 प्रतिशत घटकर 40.9 करोड़ डॉलर या 12 सेंट प्रति शेयर रह गया। यह विश्लेषकों के अनुमान से काफी कम है। जनवरी-मार्च अवधि में टेस्ला की आमदनी नौ प्रतिशत घटकर 19.3 अरब डॉलर रह गई। यह ‘वॉल स्ट्रीट’ के पूर्वानुमान से कम है।
इस वर्ष टेस्ला के शेयर में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, लेकिन कारोबार के बाद इसमें थोड़ी वृद्धि हुई है।