एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में 14 मार्च को 60 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे पहले की तरह एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन में एक्टिव हैं। 37 साल के फिल्मी करियर में उन्हें ऑडियंस का बहुत प्यार मिला है।
आमिर खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अब तक ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ (1992) ‘रंगीला’ (1995) ‘राजा हिंदुस्तानी’ (1996) ‘गुलाम’ (1998) ‘सरफरोश’ (1999), ‘लगान’ (2001), ‘दिल चाहता है’ (2001), ‘तारे जमीन पर’ (2007) ‘गजनी’ (2008) ‘थ्री ईडियट्स’ (2009) और ‘दंगल’ (2016), जैसी कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिनके रिकॉर्ड आज भी कायम हैं।
विशेषकर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’दंगल’ (2016) में, दर्शकों को अपने काम से दंग करने वाले, आमिर खान, अपनी हर फिल्म में, अपने किरदार के परफेक्शन देने के लिए, आमिर खान, की एक खास पहचान रही है। उनके किरदार ऑडियंस को हमेशा परफेक्ट और ईमानदारी पूर्ण नजर आते रहे है।
ऐसा नहीं कि आमिर को कभी नाकामी का सामना न करना पड़ा हो। विक्टर बनर्जी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन के साथ वाली आमिर की पहली फिल्म ’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (2018) न तो दर्शकों को पसंद आई थी और न क्रीटिक्स को रास आ पाई थी।
उसके बाद आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) में आमिर को एक बार फिर नाकामी का सामना करना पड़ा । ऐसी काफी फिल्में हैं जो ऑडियंस की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी लेकिन आमिर के शानदार काम के लिए दर्शक हमेशा उनका सम्मान करते रहे।
एक लंबे अंतराल के बाद अब आमिर खान आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सितारे जमी पर’ के साथ वापसी कर रहे हैं। आमिर खान और किरण राव व्दारा निर्मित ये फिल्म पहले पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये इस साल रिलीज होगी। ‘सितारे जमी पर’ आमिर की ही 2007 में रिलीज फिल्म ‘तारे जमी पर’ का सीक्वल है।
‘सितारे जमी पर’ के अलावा आमिर खान रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म ‘कुली’ में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में उनका दमदार कैमियो बनाया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है। इस फिल्म में आमिर खान, रजनीकांत के साथ नागार्जुन भी हैं जबकि श्रुति हासन मुख्य स्त्री भूमिका में नजर आएंगी।
यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से श्रुति हासन और आमिर खान पहली बार पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है।
फिल्म का निर्देशन ‘विक्रम’, ‘कैथी’ और ‘लियो’ जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके लोकेश कनगराज कर रहे हैं। मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिलम ‘कुली’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.