भुवनेश्वर, 13 अप्रैल (भाषा) ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने राजधानी शहर के रूप में भुवनेश्वर के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और विशेष परेड की सलामी ली।
ओडिशा विधानसभा के निकट आधारशिला पट्टिका पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।
राजधानी स्थापना दिवस समारोह समिति के उपाध्यक्ष पी मोहंती ने कहा, ‘‘भीषण गर्मी को देखते हुए हमने जानबूझकर स्कूली छात्रों को परेड और समारोह से दूर रखा है।’’
पाढ़ी ने भुवनेश्वर की खुशहाली की कामना करते हुए कहा, ‘‘ओडिशा की नयी राजधानी के रूप में भुवनेश्वर की स्थापना 13 अप्रैल, 1948 को की गई थी तब इसकी आबादी सिर्फ 16,000 थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राजधानी की आधारशिला रखी थी। आज भुवनेश्वर में 13 लाख से अधिक लोग रहते हैं।’’
इससे पहले, कटक ओडिशा की राजधानी थी।
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लोगों को इस मौके पर बधाई दी और शहर के सर्वांगीण विकास की कामना की।