दिल्ली: संसद भवन परिसर में सोमवार को आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जाएगी

Ambedkar-Statue-Parliament

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. बी.आर. आंबेडकर की 135वीं जयंती सोमवार को यहां संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर मनाई जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि ‘डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन’ इस स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले आगंतुकों को सुविधा प्रदान करेगा। संस्था ने 26, अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक (डीएएनएम) तक जाने के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की है।