उत्तर प्रदेश: अटल पेंशन योजना के लिए 1.20 करोड़ लोगों ने किया नामांकन

0
atal-pension-yojana_large_1738_153

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लिए अब तक 1.20 करोड़ लोगों ने नामांकन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योजना के लिए नामांकन देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा हुए हैं।

एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ को मिशन मोड में लागू करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल पेंशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया है।

बयान के मुताबिक, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में योजना का प्रचार-प्रसार किया गया और बैंकों व अन्य समितियों को भी इस अभियान से जोड़ा गया।

बयान में बताया गया कि कुल आठ प्रमुख बैंकों सहित कुल 60 हितधारकों के जरिए अटल पेंशन योजना को संचालित किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, जिन जिलों में सबसे ज्यादा नामांकन हुए उनमें प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, फतेहपुर और कानपुर नगर जैसे जिले शामिल हैं।

अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिक मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर छोटी राशि जमा करा सकते हैं और यह राशि उनके बैंक खाते से स्वचालित रूप से जमा होती है।

व्यक्ति को 60 की उम्र पूरी करने के बाद 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है।

कम उम्र में शुरू करने पर योगदान कम होता है और अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलती है तथ दोनों की मृत्यु के बाद जमा राशि नामांकित व्यक्ति को दी जाती है।

योजना के लिए आवेदन बैंक, डाकघर या ऑनलाइन किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *